परिवहन विभाग ने की स्कूल एवं यात्री बसों में सुरक्षा मानकों व दस्तावेजों की जांच

Posted by

rto dewas

लगभग 18 हजार रुपए का शमन शुल्क वसूला और तीन स्कूल बसों को निर्धारित मापदंड पूर्ण न करने पर किया जब्त

देवास। जिले में परिवहन विभाग द्वारा जिले में संचालित स्कूल एवं यात्री बसों में सुरक्षा मानकों व आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा ने बताया, कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार परिवहन विभाग द्वारा यात्री बसों तथा स्कूल बसों को चेक किया गया। चैकिंग के दौरान नियम विरूद्ध संचालन पाए जाने पर चालानी कार्यवाही कर लगभग 18 हजार रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया तथा तीन स्कूल बसों को निर्धारित मापदंड पूर्ण न करने पर जब्त किया गया।

परिवहन विभाग द्वारा देवास शहर के अनामय पब्लिक स्कूल, सेन थॉमस एकेडमी, सरदाना पब्लिक स्कूल, प्रेस्टिज स्कूल सहित अन्य स्कूलों में संचालित वाहनों का निरीक्षण किया गया तथा स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि वे छात्र/छात्राओं को लाने-जाने के लिए वाहन के संचालन के समय सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखें।

जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती वसावा ने बताया, कि यात्री बसों में ओवर लोड तथा दस्तावेजों की जांच भी की गई। चैकिंग के दौरान वाहन चालकों को निर्देशित किया गया कि वर्तमान में वर्षाकाल होने के कारण बारिश के दौरान पुल, पुलिया अथवा रपटों पर जल भराव होने की स्थिति में वाहन को पार न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *