आकांक्षा योजनांतर्गत विद्यार्थियों की चयन परीक्षा 9 अगस्त को

Posted by

Share
आकांक्षा योजना
Indore news

इंदौर। जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित आकांक्षा योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 हेतु JEE, NEET एवं CLAT की कोचिंग प्रदाय किये जाने हेतु MPTAASC के माध्यम से कक्षा 10वीं में अध्ययनरत/उत्तीर्ण जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों के आवेदन ऑनलाईन माध्यम से प्राप्त किंये गये है।

इस योजनांतर्गत विद्यार्थियों के चयन हेतु परीक्षा 9 अगस्त को दोपहर 12 से 2 बजे तक (दो घण्टे) विभागीय शिक्षण संस्था एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (मोरोद) इंदौर एवं एकलव्य (गुरुकुलम्) आदर्श आवासीय विद्यालय (मोरोद) इंदौर में आयोजित होना है।

विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने के समय अपने साथ ऑनलाईन आवेदन की प्रति, कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की अंकसूची एवं समग्र आई.डी. की छायाप्रति परीक्षा केन्द्र में जमा कराना होगी।

सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग सुप्रिया बिसेन ने बताया कि परीक्षा के आयोजन हेतु समन्वयक अधिकारी, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (मोरोद) इंदौर के प्राचार्य पीएम मैथ्यू (मोबाइल:- 91653-07001) को नियुक्त किया गया है।

परीक्षा आयोजन एवं परीक्षा से संबंधित जानकारी/सामग्री आदि प्राप्ति व जमा करने संबंधी जिम्मेदारी समन्वयक अधिकारी की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *