भक्तों ने बाबा पर की पुष्प वर्षा, उतारी आरती
नेमावर (संतोष शर्मा)। श्रावण के तृतीय सोमवार पर अपार भक्तों ने बाबा सिद्धनाथ की प्रातः काल होने वाली भस्म आरती में उपस्थित हो बाबा के भस्म शृंगार के दर्शन, शंगोपांग पूजन-अर्चन, जलाभिषेक कर सुख, सौभाग्य, आरोग्य धनधान्य का आशीष लिया।
प्रातः काल 4 बजे होने वाली भस्म आरती से मांदिर में भक्तो की कतार दर्शन हेतु लग गई थी, जो रात को शयन आरती तक अनवरत चलती रही। भक्तो ने तृतीय सोमवार पर बाबा का सहस्त्र बेल पत्र से अर्चन किया तो किसी ने गो दुग्ध से अभिषेक किया। दिनभर प्रांगण में हर-हर महादेव की ध्वनि गूंजती रही।
शाम 5 बजे मठ प्रांगण से राजाधिराज सिद्धनाथ की अष्ट धातु के चेहरे को आकर्षक रूप से सजाकर चांदी की पालकी में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया।
पालकी के आगे भक्त हर-हर महादेव, भोले शंभू भोलेनाथ का नाद कर चल रहे थे, तो भजन मंडल अपनी भजनों की स्वर लहरी से वातावरण को शिवमय किए हुए थी। नगर में जगह-जगह बाबा की पालकी की आगवनी कर आरती उतारी गई। भक्तो ने पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया।
यात्रा नगर के बस स्टेंड, प्रयास चोक, बाजार मोहल्ला, गुर्जर मोहल्ला, रामा बाबा, बड़ी डोली मार्ग, पटेल मोहल्ला होते कृष्ण गली से सिद्धनाथ मंदिर प्रांगण पहुंची, जहां भक्तो ने महंत गजानंद पुरी की उपस्थिति में आरती की तथा महंत गजानंद पुरी के हाथो प्रसादी ग्रहण की।
Leave a Reply