नर्मदा के घाटों पर 2 से 3 फुट पानी बढ़ोतरी की संभावना
सीहोर। 5 अगस्त, 2024 को प्रात: 10 बजे बरगी बांध का लेवल 421.90m है। क्षमता 2982 mcm, लगभग 94 प्रतिशत भर चुका है।
बान्ध में पानी की आवक 6353 cumec है। बान्ध का 15 अगस्त का निर्धारित जलस्तर 421m है। बान्ध 90 cm ऊपर भरने एवं 421m का लेवल बनाये रखने के लिए आज शाम 6 बजे पानी की निकासी को 5031cumec से बढाकर 6000 cumec की जायेगी, जिससे नर्मदा के घाटों पर 2 से 3 फुट की और बढ़ोतरी होगी।
कार्यपालन यंत्री, बरगी बान्ध एके सूरे ने जनसाधारण से घाटों से दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया है।
Leave a Reply