नेमावर: 44 वर्ष पुराने नर्मदा पुल पर अचानक हुआ बड़ा गड्ढा

Posted by

Namavar

– सीमेंट कांक्रीट से गड्ढे पर भराव किया

नेमावर (संतोष शर्मा)। नर्मदा के हरदा व देवास के मध्य नेमावर हंडिया के 44 वर्ष पुराने पुल के मध्य वाले भाग की स्लेब अचानक धंस जाने से बीच पुल में करीब 12 बाय 12 का होल बन गया। कुछ देर बाद इस बड़े गड्ढे को सीमेंट कांक्रीट से भराव किया गया।

 

पुल पर गड्ढे की सूचना दोपहर करीब दो बजे नेमावर थाने को लगी। थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा ने तत्काल एक्शन लेकर होल वाले स्थान को बेरिकेट कर सुरक्षित किया तथा आधे भाग से वाहनों की आवाजाही चालू रखी थी। शाम 5 बजे बाद भारी वाहनों को संदलपुर फाटे से मोड़कर भेरुंदा मार्ग से डायवर्ड कर दिया ताकि संभावित दुर्घटना पर नियंत्रण किया जा सके। पूर्व में 2017 में भी इसी पुल पर होल हो गया था।

पुल का निर्माण 1981 में हुआ था। वर्तमान में पुल के कई स्थानों पर ऊपरी कोट के सरिए बाहर दिखाई दे रहे हैं। इसके बावजूद अनदेखी कर इस महत्वपूर्ण नागपुर-इंदौर मार्ग के इस पुल को अनदेखा किए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *