इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र कंपनी ने जुलाई 2024 में गत वर्ष जुलाई माह की तुलना में 10.58 प्रतिशत ज्यादा बिजली आपूर्ति की है। इस वर्ष जुलाई में 217 करोड़ 67लाख यूनिट बिजली आपूर्ति हुई है, गत जुलाई में 196 करोड़ 85 लाख यूनिट थी। ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार आपूर्ति संबंधी फीडबैक भी लिया जा रहा हैं।
पश्चिम क्षेत्र कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि सबसे ज्यादा मांग औसत रूप से इंदौर शहर व इंदौर ग्रामीण वृत्त के अधीन दर्ज हुई, यहां करीब 14 प्रतिशत वृद्धि रही। इस वर्ष जुलाई में कंपनी की अधिकतम मांग 3750 मैगावाट दर्ज हुई, गत वर्ष जुलाई में अधिकतम मांग 3500 मैगावाट रही थी।
प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि इस वर्ष 1 अप्रैल से जुलाई अंत तक कंपनी क्षेत्र में 1 हजार करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई है, गत वर्ष समान अवधि में 898 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई थी।
Leave a Reply