105 वर्ष की नादानबाई ने परिवार में जितने सदस्य उतने पौधे लगाने का लिया संकल्प

Posted by

Share
Plantation
Plantation

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। पर्यावरण संतुलन के लिए पौधे लगाना बहुत जरूरी है, उससे अधिक जरूरी उनकी सुरक्षा वृक्ष होने तक करना है।

यही संदेश बेहरी निवासी 105 वर्ष की नादानबाई ने देते हुए त्रिवेणी संगम पौधे लगाएं। नीम, पीपल, बरगद के पौधे लगाने के बाद उनके पुत्र भागीरथ पटेल ने परिवार के सभी सदस्यों की संख्या गिनते हुए कहा, कि उनके परिवार में वर्तमान में बच्चे और बहू सहित 42 सदस्य हैं। सभी से एक-एक पौधा लगवाएंगे और 9 पौधे स्वयं लगाएंगे। इस प्रकार 51 पौधे लगाकर 2024 की हरियाली अमावस्या को यादगार अमावस्या बनाएंगे। तीन दिन तक चलने वाले पौधारोपण कार्यक्रम में गुरुवार को 20 पौधे लगाए। इस परिवार द्वारा कुल 51 पौधे लगाने का कार्य शुरू किया गया।

घर के वरिष्ठ सदस्य भागीरथ पटेल ने बताया, कि उनके परिवार में सबसे अधिक उम्र की महिला सदस्य नादानबाई पटेल 105 वर्ष की है। वे पर्यावरण संतुलन के लिए हरियाली अमावस्या के दो दिन पहले से सार्थक संदेश देते हुए इस कार्य के लिए प्रेरित कर रही हैं।

पौधारोपण कार्यक्रम में परिवार के सदस्य भागीरथ पटेल, बक्शी राम पटेल, शिव पटेल, सुरेश हेमलता पटेल, वासुदेव रीना पटेल, विशाल पटेल, आकाश पटेल, कृष्णा पटेल, नंदिनी पटेल, ओमप्रकाश पटेल परिवार 51 पौधे लगाकर सभी पौधे पर पौधे लगाने वाले का नाम भी लिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *