गत वर्ष की तुलना में पिछड़ गया मानसून
देवास। इस मानसून सत्र में देवास जिले ने 20 इंच बारिश का आंकड़ा भी पार नहीं किया है। इस बार अब तक सिर्फ 499.89 मिमी बारिश भी हुई है। यह औसत से आधी के लगभग है।
हालांकि अभी अगस्त-सितंबर माह बाकी है, अगर मानसून की मेहरबानी रही तो यह आंकड़ा औसत के करीब अवश्य पहुंच जाएगा।
कल जिले के कन्नौद वर्षामापी केंद्र में 03 मिमी बारिश के अलावा अन्य सभी वर्षामापी केंद्र पर कहीं भी बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई। अभी तक सबसे अधिक बारिश खातेगांव में 596 मिमी (23.46 इंच) व सबसे कम बारिश सतवास 419 मिमी (16.49 इंच) में हुई है।
इस मानसून सत्र में देवास में 568 मिमी (22.36 इंच), टोंकखुर्द में 479 मिमी (18.85 इंच), हाटपीपल्या 501 मिमी (19.72 इंच), बागली 472 मिमी (18.58), उदयनगर 457 मिमी (18 इंच), कन्नौद 587 मिमी (23 इंच से अधिक), सोनकच्छ में 420 मिमी (16.53 इंच) हुई।
इंटरनेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार आज लगभग 20 प्रतिशत बारिश की संभावना है। दोपहर 12 बजे से बारिश बताई जा रही है।
वातावरण में 89 प्रतिशत आद्रता है। हवा की गति 21 किमी प्रति घण्टे है। अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहेगा।
Leave a Reply