कई जिद्दी बच्चों को भी प्यार से पढ़ाकर शिक्षित करने वाले प्रकाश चौहान हुए रिटायर

Posted by

Share

Dewas news

– बिजली विभाग के लाइनमैन राधेश्याम शेरा को भी दी विदाई

घर-घर से श्रीफल भेंटकर लगाया तिलक, गांव में निकाला जुलूस

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय बेहरी के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षक प्रकाश चौहान एवं लाइनमैन राधेश्याम शेरा के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार व ग्रामीणों ने उन्हें जुलूस निकालकर व पुष्पवर्षा के साथ सम्मानपूर्वक विदाई दी। घर-घर से मंगल तिलक लगाकर व श्रीफल भेंट किया गया।

विदाई के समारोह में अतिथि के रूप में सरपंच हुकमसिंह बछानिया, सेवानिवृत्त सैनिक जय गोस्वामी, उप सरपंच लखन दांगी, महेंद्र दांगी, पूर्व सरपंच रामचंद्र दांगी उपस्थित थे।

Education department

संचालन उप सरपंच लखन दांगी ने करते हुए कहा, कि शिक्षा विभाग के कर्मठ, ईमानदार, जुझारू शिक्षक के रूप में प्रकाश चौहान हमेशा याद किए जाएंगे। वर्षों तक एक ही स्कूल में सेवा देने से हम सभी गांववासियों का आत्मीय लगाव भी श्री चौहान के साथ हो गया। प्रकाश चौहान एक ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने अपने कर्तव्यों के प्रति कभी भी लापरवाही नहीं बरती। ग्राम लखवाडा से 3 किलोमीटर कच्चे मार्ग से रोज पैदल आना और शिक्षा का अलख जगाना इस युग में बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा, कि जिस क्षेत्र में शिक्षा की कमी हो उस ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की ज्योत जलाना कठिन जरूर है, लेकिन असंभव नहीं है।

सेवानिवृत शिक्षक प्रकाश चौहान ने स्वागत से अभिभूत होते हुए कहा, कि हमारे पढ़ाये हुए कई छात्र एवं छात्राएं विभिन्न शासकीय नौकरी और बड़े पद पर पहुंच चुके हैं। आज मेरे सामने ही एक फौजी रिटायर होकर मेरा ही शिष्य रहा है और यही मेरे लिए गुरु दक्षिणा है।

सेवानिवृत्त सैनिक जय गोस्वामी ने कहा, कि आज भी ऐसे गुरु हैं जिन्होंने हमारी दो पीढ़ी तक शिक्षा दी है। मुझे भी पढ़ाकर उच्च स्तर पर भेजा और मेरे बच्चों को भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कराई हैं। वे पहले ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने एक ही स्थान पर विगत 37 वर्ष तक सेवा दी। पहले शिक्षकों की और स्कूलों की कमी थी तो शिक्षा बहुत कठिन थी लेकिन अब स्कूल और शिक्षक हर गांव में सेवा देने आ रहे हैं, जिसका लाभ हम सबको उठाना चाहिए।

विशेष अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश राठौर व मूलचंद परमार ने कहा, कि प्रकाश चौहान का स्वभाव सरल और सोम्य में रहा है। उन्होंने कई जिद्दी बच्चों को भी प्यार से शिक्षा देकर शिक्षित कर दिया।

वही पूर्व उपसरपंच महेंद्र दांगी ने कहा, कि लाइनमैन राधेश्याम शेरा का कार्यकाल भी श्रेष्ठ रहा है। उन्होंने बिजली विभाग में कार्य करते हुए कभी भी लापरवाही नहीं बरती। उन्होंने किसानों एवं ग्रामीणों को कभी परेशानी नहीं आने दी। जब भी हम लाइन के लिए फोन लगाते थे तो सरल स्वभाव से तुरंत हाजिर हो जाते थे। समस्या का तुरंत निदान करते थे। उनके कार्यकाल में किसान व ग्रामीण कभी परेशान नहीं हुए।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक दौलत सावनेर, इंदरसिंह अमडावदिया, संगीता सावनेर, बुराहुद्दीन बोहरा, दीपक परिहार, राहुल कोरी, समीपस्थ संस्थाओं के शिक्षक परसराम पिंडोरिया, योगेश तिवारी, भगवानसिंह पिंडोरिया, रामकन्या पचोरिया, राजेंद्र टोडर, जुगल अमडावदिया आदि ने पुष्पमाला पहनाकर दोनों का सम्मान किया। साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर विदाई दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *