जिले का औसत लगभग 42 इंच बारिश का है
मानसून सत्र में सर्वाधिक बारिश खातेगांव में, सबसे कम सतवास में
देवास। जिले में पिछले तीन-चार दिनों से बारिश का दौर था, लेकिन मंगलवार को मौसम खुलने लगा। इस दौरान बीच-बीच मे फुहारें जरूर गिरती रही।
इस मानसून सत्र में 20 इंच तक भी बारिश का आंकड़ा नहीं पहुंचा है। कुल मिलाकर अभी जिले में आधी बारिश भी नहीं हुई है।
कल खातेगांव में 05 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, शेष अन्य वर्षा मापी केंद्रों में बारिश नहीं हुई। अभी तक सबसे अधिक बारिश खातेगांव में 596 मिमी (23.46 इंच) व सबसे कम बारिश सतवास 419 मिमी (16.49 इंच) में हुई है।
इस मानसून सत्र में देवास में 568 मिमी (22.36 इंच), टोंकखुर्द में 479 मिमी (18.85 इंच), हाटपीपल्या 501 मिमी (19.72 इंच), बागली 472 मिमी (18.58), उदयनगर 457 मिमी (18 इंच), कन्नौद 584 मिमी (लगभग 23 इंच),
सोनकच्छ में 420 मिमी (16.53 इंच) हुई।
इंटरनेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार आज लगभग 10 प्रतिशत बारिश की संभावना है। दिनभर बादल छाए रहेंगे। वातावरण में 84 प्रतिशत आद्रता है। हवा की गति 16 किमी प्रति घण्टे है। अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहेगा।
Leave a Reply