महाकाल मंदिर दर्शन व्यवस्था बैरिकेड मुक्त करेंगे, शपथ लेने के बाद बोले महापौर

Posted by

उज्जैन। नवनिर्वाचित महापौर मुकेश टटवाल व पार्षदों को कलेक्टर आशीष सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई ।शपथ विधि का यह कार्यक्रम कालिदास अकादमी के संकुल हाल में आयोजित हुआ। यहां प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा विधायक पारस जैन पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय मौजूद रहे। खास बात यह रही कि कुल 54 में से 37 भाजपा के पार्षदों ने ही शपथ ली। कांग्रेस के 17 पार्षद शनिवार को शपथ लेंगे। शपथ के बाद महापौर मुकेश टटवाल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि वे सबसे पहले वार्ड क्रमांक 1 से 54 तक प्रत्येक वार्ड में जाएंगे और वहां की समस्या व किए जाने वाले विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे इसके बाद प्राथमिकता के आधार पर कार्य करेंगे। शिप्रा शुद्धिकरण को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को गति देंगे। महाकाल मंदिर दर्शन व्यवस्था बैरिकेड मुक्त करेंगे। कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *