एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू कोर्स के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अगस्त

Posted by

धार। जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की योजना के तहत दूरवर्ती शिक्षा पद्धति अंतर्गत महात्मा गांधी ग्रामोदय चित्रकूट विश्वविद्यालय सतना द्वारा धार जिले के समस्त 13 विकासखंडो में एम.एस.डब्ल्यू. एवं बी.एस.डब्ल्यू. कोर्स हेतु वर्ष 2024-25 में प्रवेश पंजीयन आरंभ किया गया है।

बी.एस.डब्ल्यू. बेलचर ऑफ सोशल वर्क के लिए अनिवार्य योग्यता जिन्होंने 12वीं पास है और एम.एस.डब्ल्यू.मास्टर ऑफ सोशल वर्क जिन्होंने बीए, बीकॉम, बी.एस.सी. या किसी भी विषय से ग्रेजुएशन किया है वो एम.एस.डब्ल्यू. कोर्स कर सकते है।

केवल रविवार ही कक्षा संबंधित विकासखण्डो में आयोजित होगी। अन्य दिवसों में व्यस्त सर्विस एवं नौकरी पेशा वाले भी अपनी योग्यता को बढा सकते है। प्रवेश की अंतिम तिथि 15 अगस्त नियत की गई है। प्रवेश एवं अन्य जानकारी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद पुराना जिला पंचायत जिला धार के कार्यालय से कार्यालयीन समय में अथवा संबंधित विकासखण्ड समन्वयकों या मेंटर्स से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *