गौ-संरक्षण की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ेगी सरकार- राजस्व मंत्री श्री वर्मा

Posted by

Share

Gaushala

– गाय की एक-एक चीज दूध, गोबर, गोमूत्र आदि का ढंग से उपयोग किया जाए तो गौशालाएं हो सकती हैं स्वावलंबी

भोपाल। राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा ने सीहोर जिला के ग्राम थूनाकला में 37 लाख 84 हजार की लागत से निर्मित श्रीराम जानकी गौशाला का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा, कि सरकार गौ-संरक्षण की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ेगी, लेकिन यह काम अकेले सरकार नहीं कर सकती है, सरकार के साथ समाज को आगे आना होगा। इस कार्य में अच्छे लोग और संस्थाएं जुड़ रहे हैं। हमें गौ-शालाओं को आत्म-निर्भर बनाना होगा।
उन्होंने कहा कि यदि गाय की एक-एक चीज दूध, गोबर, गोमूत्र आदि का ढंग से उपयोग किया जाए तो गौशालाएँ स्वावलंबी हो सकती हैं।

राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा, है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में यह वर्ष गौ-संरक्षण एवं संवर्धन वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। विधानसभा में प्रस्तुत बजट 2024-25  गौ-संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में अभूतपूर्व सिद्ध होगा। इससे पशुपालन एवं डेयरी क्षेत्र का विकास होगा।

उन्होंने कहा कि बजट में पशुपालन एवं डेयरी क्षेत्र में किए गए प्रमुख प्रावधानों में गहन पशु विकास परियोजना के लिए 895 करोड़, गौ-संवर्धन एवं पशुओं के संवर्धन के लिए 252 करोड़, मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना के लिए 196 करोड़, मुख्यमंत्री सहकारी दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के लिए 150 करोड़ तथा गौ-अभ्यारण अनुसंधान एवं उत्पादन केंद्र के लिए 100 करोड रुपए का प्रावधान दिया गया है।

राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि आम नागरिकों के राजस्व संबंधी कामों का जल्द निराकरण हो सके लिए प्रदेश सरकार राजस्व महाअभियान 2.0 प्ररंभ किया है। इसके अंतर्गत राजस्व न्यायालायों, नामान्तरण, बंटवारा, सीमांकन सहित सभी राजस्व संबंधी कामों का निराकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर पौधरोपण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *