छह ग्राहक सहित पांच कॉल गर्ल युवतियों को गिरफ्तार
इंदौर। होटल में चल रहे जिस्मफरोशी के अड्डे पर पुलिस ने छापा मार कार्यवाही की है। मौके से पुलिस ने छह ग्राहक सहित पांच कॉल गर्ल युवतियों को गिरफ्तार किया है। यहां पुलिस ने ग्राहक बनकर सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी को भेजा और घेराबंदी कर जिस्मफरोशी के अड्डे का पर्दाफाश किया।
नौलक्खा चौराहे के पास होटल चंदन प्लाजा में अनैतिक देह व्यापार संचालित करने की शिकायत भंवरकुआं पुलिस को लगातार मिल रही थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने ग्राहक बनकर सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी को भेजा और घेराबंदी कर जिस्मफरोशी के अड्डे को संचालित करने वाले होटल संचालक तथा छह युवक और पांच युवतियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि होटल संचालक द्वारा पिछले 5 माह से यहां अनैतिक देह व्यापार संचालित किया जा रहा था। होटल संचालक द्वारा आसपास के ग्रामीण इलाकों एवं कोलकाता से युवतियों को बुलाकर सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि मामले में जांच जारी है।
Leave a Reply