खेत पर बने मकान में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग, 40 क्विंटल लहसुन सहित लाखों का सामान जलकर खाक

Posted by

Share

Fire

बेहरी। गत दिवस रात्रि 9 बजे बेहरी-मालीपुरा मार्ग पर स्थित किसान हीरालाल गोस्वामी के सूने घर में कोई अज्ञात व्यक्ति आग लगाकर चला गया। जब आग की लपटे बढ़ने लगी, तब  उनके पास रहने वाले किसान परमानंद बागवान, मुकेश बागवान, धर्मेंद्र बागवान और उनके परिवार को आग की जानकारी लगी।

उन्होंने किसान हीरालाल गोस्वामी के गांव वाले घर पर फोन कर इसकी सूचना दी। लगभग 10 बजे रात्रि में गोस्वामी दंपती खेत पर बने मकान में आए, उस वक्त तक पूरा मकान आग की लपटों में जल रहा था। पड़ोसी युवाओं ने आग को बुझाने के सभी प्रयास किये लेकिन मकान में रखी पीवीसी शटल और पाइप में आग लगने से सभी प्रयास  विफल रहे।

किसान हीरालाल गोस्वामी ने बताया कि उस वक्त घर पर कोई नहीं था। 40 क्विंटल लहसुन सीमेंट की बोरी रखी हुई थी और गृहस्थी के अन्य सामान के साथ रबी फसल के लिए खाद और खेती का सभी सामान मोटर स्टार्टर, वायर, केबल पाइप, घरेलू खाने-पीने का सामान, बिस्तर आदि रखे हुए थे।

इस संबंध में उन्होंने बागली थाने पर सूचना दी। सूचना मिलने पर क्षेत्र के पटवारी पिंटू माली द्वारा खेत पर आकर नुकसान का मुआयना करते हुए जली हुई सभी वस्तु की सूची बनाई। लगभग 6 लाख 30 हजार रुपए का नुकसान किसान द्वारा बताया गया। 20 बाय 30 में बने मकान में सब कुछ जलकर खाक हो गया। सिर्फ जली हुई बल्लियां दिखाई दे रही है।

किसान परिवार की महिला सदस्य संगीता गोस्वामी ने बताया, कि कुछ दिनों बाद लहसुन फसल बेचने का इरादा था, लेकिन आगजनी के चलते नुकसान हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *