देवास। क्षिप्रा नदी पर पुराने एबी रोड़ पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो रही है। इस पुलिया की दीवारें भी छोटी है, जिस कारण कई लोग यहां आकर इस पर बैठते हैं और नदी में झांकते हैं। ऐसे में हादसा होने की आशंका बनी रहती है
मां शिप्रा नदी बचाओ समिति के अध्यक्ष राजेश बरना ने बताया, कि कई बार युवक-युवतियां पुल की दीवार से कूदकर अपनी जान भी गवां चुके हैं। क्षिप्रा नदी पर अग्रेजो के समय का बना पुराना पुल है। क्षिप्रा गांव के दोनों इंदौर व देवास जिलों के ग्रामीणजनों व छात्र-छात्राओं का इस पुल पर आवागमन चलता रहता है।
क्षिप्रा नदी में बारिश का पानी भी आ गया है। रोज सुबह से शाम तक क्षिप्रा नदी के जल और घाट पर पर्यावरण को देखने के लिए पर्यटक (यात्री गण) आते हैं। पुल कि दीवार छोटी होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
इस संदर्भ में मां क्षिप्रा नदी बचाओ समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है, कि इस ओर ध्यान देकर पुराने पुल की दीवारों की हाईट बढ़ाई जाए और इस पुराने पुल की दीवारों की मरम्मत भी की जाए।
Leave a Reply