– यात्री बसों को विधायक डॉ. सोनकर ने दिखाई झण्डी
टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। समरस भाव से चलाई जा रही श्री रामलला अयोध्याधाम, सप्त पवित्र नदियों के स्नान व अष्टधाम दर्शन योजना अतंर्गत शनिवार को टोंकखुर्द नगर की अनाज मंड़ी से 11 बसों में सवार होकर 780 यात्री अयोध्याधाम तीर्थ महायात्रा के लिए रवाना हुए।
यात्रा में सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के टोंकखुर्द तहसील के विभिन्न गांवों के यात्री शामिल थे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक एवं महायात्रा के संरक्षक डाॅ. राजेश सोनकर ने यात्री बसों को भगवा झण्डी दिखाई। इससे पूर्व संगीत कलाकारों द्वारा यात्रियों के स्वागत के लिए संगितमयी भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजनों पर महिलाओं द्वारा जमकर नृत्य किया गया।
वहीं विधायक सोनकर भी यात्रियों के हाथ जोड़कर भजनों की धुन पर थिरकते नजर आए। उन्होंने पंडाल में पैदल घूमकर यात्रियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। साथ ही प्रसन्नता व्यक्त करते सभी को बधाईयां देते हुए शुभयात्रा के लिए मंगल कामना की।
इस अवसर पर कई भाजपा नेता उपस्थित रहे। बताया जाता है कि, योजना अंतर्गत अभी तक 15 हजार से अधिक यात्रियों द्वारा लाभ लिया गया है।
Leave a Reply