देवास। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रम योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया जा रहा है।
जिला चिकित्सालय देवास में प्रतिदिन लगभग 800 से 1000 व्यक्ति जांच और उपचार के लिए आते हैं। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाये उपलब्ध कराने, चिकित्सक विशेषज्ञो व स्टॉफ द्वारा अत्याधुनिक तकनीकी युक्त मशीनों एवं उपकरणों से जॉच कर मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
सीएमएचओं डॉ एमएस गौसर ने बताया कि जिला चिकित्सालय में नियमित रूप से लगभग 30 से 35 गर्भवती महिलाओं की प्रतिदिन निःशुल्क सोनोग्राफी जिला अस्पताल में की जा रही है।
जिला चिकित्सालय में विगत 17 माह में 8 हजार 311 सोनोग्राफी की गई। जिला चिकित्सालय में आने वाली गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा दी नियमित दी जा रही है।
Leave a Reply