बुरहानपुर। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. हीरासिंह भंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि, राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी) अंतर्गत शासन द्वारा जिले को 1 लाख 72 हजार 800 एफएमडी टीकाकरण करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था।
निर्देशों के परिपालन में पशुपालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सक्रियता एवं गंभीरता के साथ कार्य संपादित किया गया। इसके परिणामस्वरूप जिले में विभाग द्वारा 1 लाख 77 हजार 562 टीकाकरण कार्य करते हुए ऑनलाइन एन्ट्री कर शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण कर लिया है। अब बुरहानपुर जिला शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाला प्रदेश में प्रथम जिला बन गया है।
उपसंचालक डॉ. भंवर ने जिले के पशुपालकों से अनुरोध किया है कि, यदि किसी पशुपालक का पशु एफएमडी टीकाकरण से वंचित रह गया है तो, वह मोबाइल न. 97535-99366 पर संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Reply