स्काउट एवं गाइड की गतिविधियों का संचालन सुचारू रूप से हो

Posted by

Share

– भारत स्काउट एवं गाइड मप्र जिला संघ देवास की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

देवास। भारत स्काउट एवं गाइड मप्र जिला संघ देवास की जिला कार्यकारिणी की बैठक हरिसिंह भारतीय जिला कमिश्नर स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला मुख्य आयुक्त विष्णु वर्मा की अध्यक्षता में, सावन पाटीदार सहा संचालक व राजश्री काले जिला कमिश्नर गाइड के मुख्य आतिथ्य में, किरण राजपूत रेंजर कमिश्नर व ग्रेता योगी बुलबुल कमिश्नर मेहरबान सिंह पारसनिया कोषाध्यक्ष व हेमेंद्र निगम काकू जिला संघ सचिव के विशेष आतिथ्य में आहूत की गई।

सर्वप्रथम ईश प्रार्थना की गई तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत स्काउट एवं गाइड परम्परा अनुसार स्कार्फ व वागल से किया। इस अवसर पर जितेन्द्र मंडलोई जिला प्रचार प्रसार सचिव ने जिले में स्काउट गाइड की गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

बैठक में मनोज पटेल डीओसी ने एजेंडा अनुसार सत्र 2023-24 की गतिविधियों का कार्य प्रतिवेदन के साथ 2024-25 ग्रुप स्तर ब्लॉक स्तर, जिला स्तर के वार्षिक कार्यक्रम का अनुमोदन कराया गया।

बैठक में मनोज उपाध्याय ने स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र चन्द्रकेशर बांध कांटाफोड़ व जामगोद में विकास कार्य को बढावा देने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

साथ ही आरसी सोलंकी डीटीसी ने बताया, कि प्रशिक्षण केन्द्र के निर्माण हेतु देवास की कम्पनियों से सहयोग राशि ली जाये, जिसे सदन में सभी ने मान्य कर लिया।

बैठक में हेमेंद्र निगम काकू जिला सचिव जिला संघ देवास के द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि कार्यालय उपयोग हेतु कम्प्यूटर, पिंटर व प्रोजेक्टर की बहुत आवश्यकता है, जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है। जिला संघ से स्काउट गाइड कक्ष हेतु कंप्यूटर प्रिंटर क्रय करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ जिसे सभी सदस्यों ने सहमतति से मान्य किया।

Scout guide

कार्यकारिणी की बैठक उपरांत सभी सदस्यों ने एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्य किया।

इस अवसर पर कोमल चौधरी डीओसी गाइड, वंदना वर्मा संयुक्त सचिव, किरण चौहान गाइडर प्रतिनिधि, दीपचंद्र सोनी आजीवन सदस्य प्रतिनिधि, शिवचरण अंगोरिया, देवकरण सोलंकी, शीला राठौर ट्रेनिंग कौंसलर, एसएन नामदेव, हरिओम तिवारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन अश्विन घोरपडे ने किया व आभार जितेन्द्र मंडलोई ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *