नेमावर (संतोष शर्मा)। संतश्री आत्माराम बाबा संस्कृत विद्यापीठ पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर समाजजन एकत्र हुए। संतश्री आत्माराम बाबा की समाधि पर चरण पादुका की विधि विधान से आचार्य श्री के मार्गदर्शन में पूजा-अर्चना की गई।
महाआरती के बाद बाबा को महाभोग लगाया गया, तत्पश्चात विद्यापीठ प्रांगण में भंडारा रखा गया। इसमें बड़ी संख्या में समाजजन ने उपस्थित होकर महाप्रसादी ग्रहण की।
इस अवसर पर इंदौर, खंडवा, खारकलां, हरदा, हरसूद, मूंदी आदि कई स्थानों से बाबा के अनुयायी उपस्थित थे।
बता दें कि संत श्री बाबा आत्माराम ने यहां जीवित समाधि ली थी। विद्यापीठ पर बटुक निशुल्क शिक्षा ग्रहण करते हैं। साथ ही यहां नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए सदाव्रत चलता है। इसमें बड़ी संख्या में सदाव्रतधारी भोजन ग्रहण करते हैं।
Leave a Reply