मंदसौर से लाकर इंदौर में बेचते थे, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
इंदौर। क्राइम ब्रांच और एमआईजी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है। इनके पास से 135 ग्राम चरस बरामद की गई। दोनों ही आरोपी जेल से छूटने के बाद चरस तस्करी का काम कर रहे थे।
दरअसल ऑपरेशन प्रहार के तहत क्राइम ब्रांच लगातार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। एमआईजी थाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चरस की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी अंकित और साजिद से 135 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी मंदसौर से चरस लाकर इंदौर में तस्करी करते थे। पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले ही जेल से छूटे थे और फिर चरस तस्करी करने लगे। फिलहाल दोनों ही आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं इनके अन्य और साथियों की भी तलाश में पुलिस जुटी है। दोनों ही अपराधियों पर पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है।
Leave a Reply