काफिले को रोककर भुट्टे की दुकान पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव और जाना महिला का हाल

Posted by

Share

– मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संवेदनशील रूप

इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का इंदौर प्रवास के दौरान संवेदनशील और सरल, सहज स्वरूप दिखा।

मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट वापसी के दौरान चलते काफिले को रुकवाकर रामचंद्र नगर चौराहा पर एक भुट्टे की दुकान पर रूके। उन्होंने भुट्टे बेच रही सुमन पाटीदार से आत्मीयता पूर्वक बात की और भुट्टे भी लिये।

उन्होंने सुमन की समस्याएं और हाल चाल पूछा तथा समस्या निराकरण के लिए कलेक्टर आशीष सिंह को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने बुजुर्ग महिला की नातिन निकिता पाटीदार और नाती तुषार पाटीदार से बातचीत करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड, मधु वर्मा, संभागायुक्त दीपक सिंह, गौरव रणदीवे सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *