एफएलएन व उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के लिए किया सघन निरीक्षण

Posted by

Share

बागली (हीरालाल गोस्वामी)। कन्या हाईस्कूल संकुल अंतर्गत शालाओं और सामाजिक चेतना केंद्र में संकुल प्राचार्य पं. वासुदेव जोशी के मार्गदर्शन में संकुल सह समन्वयक वारिस अली, जनशिक्षक जगदीश बुन्दड, नेहा श्रीवास्तव तथा डीआरजीबी व्हाय तिवारी ने सामाजिक चेतना केंद्र तथा शालाओं का निरीक्षण कर दस्तावेजों का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश संबंधित शालाओं के प्रधानाध्यापक व पदेन नोडल अधिकारियों तथा शिक्षकों को दिए।

साक्षरता

उल्लास नवभारत कार्यक्रम के लिए संचालित साक्षरता कक्षाओं का श्री अली ने नोडल अधिकारी के साथ ग्राम धावडीया, बीडगाव, कामठ, बावड़ीखेड़ा, कामठखेडा में निरीक्षण किया। घर-घर असाक्षरों से संचालित सामाजिक चेतना केंद्र में आने का आह्वान किया।

साक्षरता

ग्राम चौपाल से लगाकर आंगन व खेत तक संपर्क किया गया। एफएलएन में शिक्षक साथियों के द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है तथा सभी शिक्षक साथियों द्वारा अपने-अपने संस्था प्रधान के मार्गदर्शन में सामूहिक रूप से बच्चों के गुणात्मक अध्यापन पर ध्यान दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *