देवास। देवास, सोनकच्छ एवं टोंकखुर्द विकासखंड के स्काउटर एवं गाइडर संस्था प्रधान की संगोष्ठी जिला कमिश्नर स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारतीय के निर्देशानुसार आयोजित हुई।
मुख्य अतिथि संस्था प्राचार्य पम्मीनाथ थीं। अध्यक्षता जिला कमिश्नर गाइड राजश्री काले ने की। विशेष अतिथि नरेंद्र जोशी जिला संघ उपाध्यक्ष, पुष्पा भारती, संगीता वाटसन थे। जिला संघ के सचिव हेमेंद्र निगम ने बताया, कि अतिथियों का स्वागत स्काउट गाइड परंपरा अनुसार स्कार्फ व वागल से देवकरण सोलंकी, शिवचरण अंगोरिया, किरण चौहान, वंदना वर्मा, कोमल चौधरी ने किया। इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड के वार्षिक कैलेंडर अनुसार सभी को स्काउट एवं गाइड की विस्तृत जानकारी मनोज उपाध्याय, आरसी सोलंकी, मनोज पटेल व जितेंद्र मंडलोई ने दी। काले मैडम ने बताया, कि इस वर्ष सभी ब्लाक के समस्त हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल में स्काउट-गाइड की गतिविधियां संचालित करवाई जाएगी।
श्री जोशी ने बताया, कि आप शीघ्र ही अपना अधिकार पत्र बनवा लें, जिससे आप अपनी संस्था में सुचारू रूप से स्काउटिंग की गतिविधियां संचालित कर सके। बैठक के अंत में विद्यालय परिसर में अतिथियों ने एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया। इस अवसर पर जितेन्द्र शर्मा, राजेश यादव, विष्णुप्रसाद सुनानिया, मंजू चौधरी, ज्योति बुटानी, उमा तिवारी उपस्थित थे। आभार भूपेंद्र शर्मा ने माना।
Leave a Reply