अवैध रूप से रेत का खनन करने वाले ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागे
देवास। जिले के नेमावर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले फतेहगढ़ घाट पर नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल और उनकी टीम ने धावा बोला। टीम नाव से नर्मदा नदी पार कर फतेहगढ़ घाट पहुंची, जहां पर अवैध रूप से रेत नदी से निकालकर ट्रैक्टरों में भरी जा रही थी।
नर्मदे युवा सेना की टीम को देखकर माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भाग गए, जिसके बाद नर्मदे युवा सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल ने पूरे घाट का निरीक्षण किया। साथ ही प्रशासन को पूरे मामले से अवगत कराकर सख्त कार्रवाई की मांग की। गौरतलब है, कि प्रवेश अग्रवाल को गत दिनों सोशल मीडिया पर धमकी मिली थी, तब से वे और उनकी पूरी नर्मदे युवा सेना की टीम रेत माफियाओं के खिलाफ मैदान में उतकर लगातार उनको मुंह तोड़ जवाब दे रही है।
Leave a Reply