हमारे छोटे-छोटे प्रयासों से ही आसपास का वातावरण होगा हराभरा- प्रधान अध्यापक बाघेला

Posted by

Share

– प्रावि लिंबोदा में बच्चों ने सीडबॉल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

देवास। शासकीय प्राथमिक विद्यालय लिंबोदा में सीडबॉल का रोपण किया गया। ये सीडबॉल बच्चों ने बनाई थी। बॉल के अंदर बीज रखे गए हैं। सीडबॉल स्कूल परिसर की खाली जगह सहित आसपास अन्य जगहों पर फैलाई गई।

प्रभारी प्रधान अध्यापक हंसराज बाघेला ने इस अवसर पर बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, कि पर्यावरण का संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। बच्चों ने मेहनत से सीडबॉल तैयार की है। इनके अंदर जो बीज है, वे बारिश का पानी लगते ही पनपने लगेंगे। हमें इन पौधों को भी सुरक्षित तरीके से पेड़ बनाने में परिश्रम करना है। इन छोटे-छोटे प्रयासों से जल्द ही हमारे आसपास का वातावरण हराभरा नजर आएगा।

कार्यक्रम के दौरान सभी ने अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण की बात कही। इस अवसर पर कक्षाध्यापक रीना ठाकुर सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *