– कनेरिया के कार्यकाल में खेती को लाभ का धंधा बनाने में मिली मदद- धर्मेंद्र राजपूत
देवास। कृषि विभाग के डीडीए आरपी कनेरिया के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह ग्राम मेंढकी धाकड़ साइंस महाविद्यालय के सामने धाकड़ कृषि फार्म पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुंदरकांड का पाठ भी किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कृषि विभाग केंद्र के प्रमुख डॉ. एके बढ़ाया, कृषि विभाग के प्रभारी डीडीए लोकेश गंगराड़े, मप्र शासन से सम्मानित युवा कृषक धर्मेंद्रसिंह राजपूत, कृषि यांत्रिकी विभाग के अंशुल बारोड़, कृषि उपज मंडी समिति सचिव राजेश साकेत, बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी, मप्र राज्य बीज फार्म विकास निगम के एरिया मैनेजर राजेश भट्ट, इफ्को के राजेश पाटीदार, कृभको के राहुल पाटीदार, खाद बीज संघ के विक्रेता मालू सेठ, राहुल गौड, पार्षद अजय पडियार, अखिलेश जाधव उपस्थित थे।
इस अवसर पर युवा कृषक श्री राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा, कि डीडीए श्री कनेरिया ने अपने कार्यकाल में किसानों को हरसंभव सहयोग किया है। उनके मार्गदर्शन में खेती को लाभ का धंधा बनाने में काफी मदद मिली। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। कार्यक्रम में आयोजक भाजपा किसान मोर्चा जिला प्रभारी जगदीश नागर ने अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया। श्री नागर ने भी डीडीए श्री कनेरिया के कार्यकाल की प्रशंसा की।
Leave a Reply