टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। ग्राम पंचायत पोलाय के मुस्लिम समाज द्वारा खेड़ापति हनुमान मंदिर को बनाया गया एवं आगामी 9 जुलाई को खेड़ापति हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है।
यहां तक की ग्राम पंचायत पोलाय के मुस्लिम समाज के लोगों ने मंदिर के लिए जमीन दान की गई थी। आज खेड़ापति हनुमान मंदिर पूर्ण तरीके से तैयार हो गया है और आगामी 9 जुलाई को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव रखा गया है, जिसमें ग्राम के आसपास के ग्रामीण एवं गंधर्वपुरी से आए हुए लीलाधर शर्मा द्वारा पूजा-अर्चना की जाएगी और मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा। हरनावदा, फतनपुर, निपानिया, पालड़ी, कलमा की जनता हर्ष उल्लास के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होगी।
ग्रामीणों का कहना है, कि मजहब और धर्म को साथ में जोड़ने वाले हमारे ग्राम नायता पोलाय में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है।
Leave a Reply