अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग-प्राणायाम कर सीखे तंदुरुस्ती के गुर

Posted by

क्षिप्रा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्षिप्रा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया।
जिसमें कक्षा सातवीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी सम्मिलित रहे। भोपाल से प्रसारित कार्यक्रम अंतर्गत मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सभी ने ध्यानपूर्वक श्रवण किया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के प्रोटोकॉल के अंतर्गत योग गतिविधियों को उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों ने क्रमशः किया। सर्वप्रथम ‘ॐ’ का उच्चारण, प्रार्थना, चालन क्रियाएं, खड़े होकर किए जाने वाला आसन, बैठ के किए जाने वाला आसन, पेट के बल किए जाने वाला आसन तथा पीठ के बल किए जाने वाला आसनों को सभी ने किया। ततपश्चात सभी ने बैठकर कपालभाति के साथ अनुलोमविलोम, शीतली, भ्रामरी आदि प्राणायामों को किया।

प्राणायाम के बाद ध्यान किया गया। प्रसारित संकल्प को सभी ने दोहराया। कार्यक्रम का समापन विसर्जन मंत्र ‘सर्वे भवंतु सुखिनः’ के साथ हुआ। कार्यक्रम संस्था प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। योग शिक्षक के कृष्णकांत शर्मा और बाबूलाल पटेल ने योग करवाया।

योग में कैलाश सोनी, साबिर शेख,अर्जुन सिंह बैस, राजकुमार पटेल, जितेंद्र मालवीय, जसवंत सिंह रावत, सनी यादव, कमलदीप बैरागी, राजेश यादव, विशेष बैरागी, योगेश्वरी निम्बोरिया, पुष्पलता मालवीय, उमा दुबे, वैशाली तावसे, उपासना तिवारी, लक्ष्मी गाडरिया, रेखा सिंह, मुक्ता शर्मा, मनीष दीक्षित, रिजवान मंसूरी, औषधालय क्षिप्रा के डॉ. सुभाष भार्गव, योग प्रशिक्षक महेश यादव, योग सहायक कांतिलाल चौधरी, ग्राम पंचायत क्षिप्रा के पंचायत सचिव छोटेलाल एरवाल और शिक्षक पालक संघ के अध्यक्ष शंकर लाल पटेल की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण युवा केंद्र के खेल प्रभारी राजेश बराना प्रजापति ने किया।
आभार स्कूल खेल प्रभारी साबिर शैख ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *