देवास। श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनीष पारीक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में श्री पारीक ने बताया कि महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस का दर्जा मिलने पर पूरा शहर गौरवान्वित हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया, कि महाविद्यालय को विभिन्न नवीन पाठ्यक्रम प्राप्त हुए हैं। महाविद्यालय में नवीन विज्ञान संकाय के साथ ही बीएड पाठ्यक्रम, क्रिस्प द्वारा बीएफएस आई पाठ्यक्रम जैसे रोजगारोनमुखी पाठ्यक्रम तथा आईआईटी दिल्ली से आधुनिक पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की दिशा में शासन द्वारा लिए गए निर्णय की जनभागीदारी समिति प्रशंसा करती है तथा विद्यार्थियों के हित में लगातार कार्य करती रहेगी और महाविद्यालय को लगातार उत्कृष्ट की ओर ले जाने में और प्रयास करेंगे।
श्री पारीक ने बताया कि वर्षा जल संचय तथा महाविद्यालय परिसर में ग्रीन केंपस बनाने की दिशा में पूरे स्टाफ एवं विद्यार्थियों से आग्रह किया, कि यह कार्य मानव हित में करें।
बैठक में प्राचार्य डॉ. रतनसिंह अनारे, समिति संयोजक डॉ. आर मराठा, समिति सदस्य श्री शुक्ला तथा स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply