तिलक व कैप लगाकर विद्यार्थियों का किया स्वागत

Posted by

शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में स्कूल चले हम अभियान की शुरुआत

देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में बच्चों को तिलक एवं कैप लगाकर स्कूल चले हम अभियान की शुरुआत की गई। प्रधान अध्यापक महेश सोनी ने बताया, कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब जिला गवर्नर सुधीर पंडित एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष एचएस चंदेल थे।

श्री पंडित ने कहा, कि शासकीय स्कूल सुविधा और शिक्षा में किसी भी रूप से प्राइवेट स्कूल से कमतर नहीं है। इनमें शासन के प्रयास से बेहतर शिक्षा प्रदान की जा रही है। श्री चंदेल ने कहा, कि बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करके राष्ट्र का निर्माण करें। इस अवसर पर बच्चों ने ग्रीष्म अवकाश में जो भी कार्य किया उसके संस्मरण सुनाए। रोटरी क्लब द्वारा सभी बच्चों को तिलक और कैप लगाकर उनका अभिवादन किया गया।

बच्चों द्वारा ग्रीष्म अवकाश में विभिन्न प्रकार के मॉडल एवं ड्राइंग, पोस्टर बनाए गए थे। इनका निरीक्षण अतिथियों ने किया। स्कूल स्टाफ राजेश चौहान, सूर्यबाला बघेल एवं पालकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बाल कैबिनेट के सदस्यों ने किया। यह जानकारी प्रधानाध्यापक श्री सोनी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *