शिप्रा। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल शिप्रा में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में अलग-अलग खेल गतिविधियों में 130 से अधिक बालक-बालिकाएं प्रशिक्षण ले रहे हैं।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से तैराकी, वॉलीबाल राजेश बराना,प्रजापति व सचिन शर्मा के द्वारा सिखाई जा रही है। खो-खो और टेबल टेनिस युनुस खान खेल युवा कल्याण विभाग देवास के द्वारा, योग बाबूलाल पटेल योग शिक्षक,
कराते राजीव चौहान, रायफल शूटिंग सुयश कसेरा, जंप रोप निखिल, नृत्य शीतल छापरी के द्वारा करवाया जा रहा है।
यह शिविर खेल युवा कल्याण विभाग के सहयोग से लगाया जा रहा है। इसमें पुलिस विभाग के 40 बालक-बालिकाएं व क्षिप्रा संकुल से 60 बालक-बालिकाएं व दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के 40 बालक-बालिकाएं विगत 1 माह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सुवीर,
क्षिप्रा संकुल के प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।
प्रशिक्षण स्कूल के चेयरमैन किशोर जायसवाल, प्राचार्य इंद्रनील बनर्जी, सेंटर हेड सपना मैडम के नेतृत्व में दिया जा रहा है।
विशेष सहयोग कृष्णकांत शर्मा, साबिर शैख, जितेन्द्र मालवीय, प्रवीण आशापुरे, दशरथ मालवीय, रिजवान मंसूरी आदि का प्राप्त हो रहा है।
Leave a Reply