हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 20 पर हुआ सर्वाधिक 92 प्रतिशत मतदान

Posted by

Share

देवास। आम निर्वाचन 2024 के दौरान देवास लोकसभा के हाटपीपलिया विधानसभा क्षेत्र 172 अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 21 का मतदान केंद्र क्रमांक 20 ग्राम छायन शत प्रतिशत मतदान को लेकर सदैव चर्चा में रहने वाला क्षेत्र है। इस मतदान केंद्र द्वारा आम निर्वाचन 24 के दौरान संपूर्ण विधानसभा में 92% सर्वाधिक मतदान करते हुए अपनी परंपरा को कायम रखा।

Loksabha election

ग्राम प्रमुख पीरु सिंह ने बताया, कि उनके गांव में मतदान को लेकर जागरूकता है। गांव के बूथ लेवल अधिकारी भेरूलाल मालवीय एवं सेक्टर अधिकारी दीपाली खंडेलवाल के निर्देशन में गांव में शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई थी, जिस पर ग्रामीणों द्वारा 92 प्रतिशत मतदान करते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने का प्रण लिया।मतदान केंद्र क्रमांक 20 के पीठासीन अधिकारी सहज सरकार एवं निर्वाचन टीम सदस्य ममता पांचाल, ज्योति सोलंकी, विक्रम सोलंकी, कोटवार श्रीराम कनीराम, सैनिक सोनू मीणा, मतदान वॉलिंटियर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजनों के सहयोग से अधिकतम मतदान के लक्ष्य को पूर्ण किया गया।

Dewas news

पीठासीन अधिकारी सहज सरकार ने बताया कि बूथ पर कुल 370 मतदाता अपने मत का प्रयोग करने हेतु निर्वाचन नामावली में दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 338 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। साथ ही मतदान दल के सभी सदस्यों ने इसी बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट के माध्यम से किया।

Dewas news

इस दौरान मतदान केंद्र पर 70 वर्षीय दो सहेलियां द्वारा स्वयं बूथ पर आकर मतदान किया गया। वे दोनों बूथ पर मतदान हेतु अति उत्साहित नजर आई। उन्होंने अपने गांव के चौमुखी विकास हेतु अच्छी सरकार को चुनने की बात कही, और कहा कि जब हम उम्र के इस पडाव पर मतदान को लेकर उत्साहित है तो सभी वयस्क मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग सदैव उत्साहपूर्वक करना चाहिए और मजबूत लोकतंत्र की स्थापना में अपना हम योगदान देना चाहिए।शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कार्य पूर्ण करने व मतदान दल के कार्यों की सराहना सभी ग्रामवासियों ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *