- अभिभावकों ने कहा यह प्रशासन की अच्छी पहल
- यहीं पर मिल गई फिजिक्स की बुक, नहीं तो खरीदने इंदौर जाना पड़ता- सीमा चौधरी
देवास। जिला प्रशासन, जिला शिक्षा केंद्र द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया। मेले में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने डिस्काउंट पर शिक्षण सामग्री खरीदी। इस दौरान कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने भी अपनी बेटी के साथ आकर खरीदारी की। पहली बार आयोजित इस मेले को लेकर अभिभावकों में उत्साह नजर आया। उन्हें स्टेशनरी, यूनिफॉर्म के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं रही, एक ही स्थान पर सामग्री मिली और वह भी कम कीमत पर।
पुस्तक मेले के समापन पर कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने अपनी बेटी के साथ खरीदारी की। पुस्तक एवं स्टेशनरी लेते हुए उन्होंने कहा, कि उचित मूल्य पर पुस्तकें प्राप्त करना फायदे का सौदा रहा। सभी पालकों को पुस्तक मेले से लाभ उठाना चाहिए। विजया रोड निवासी पालक विजय जैन ने बताया कि यह प्रशासन की अच्छी पहल है। इससे उन्हें लाभ हुआ है। अपने बच्चों के उपयोग की सामग्री उचित मूल्य पर प्राप्त कर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की।
सीमा चौधरी ने अपनी बेटी के लिए फिजिक्स की बुक खरीदते हुए बताया कि यह पुस्तक लेने उन्हें इंदौर जाना था, लेकिन पुस्तक मेले के कारण उनका इंदौर का सफर बच गया। साथ ही कम कीमत पर पुस्तक भी मिल गई।
देवास बीआरसी किशोर वर्मा, शिक्षिका जहांआरा खान, शिक्षक पीएन सुमन, प्रहलाद जाटव, लोकेश दुबे, संदीप जाधव, पवन यादव आदि ने पुस्तक मेले के आखरी दिन शिक्षण सामग्री खरीदी। डीपीसी प्रदीप जैन ने कहा कि आगामी समय में भी इस प्रकार से मेले का आयोजन कर अधिक से अधिक विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को उचित मूल्य पर शिक्षण सामग्री, ड्रेस, पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएगी।
जन शिक्षक सहज सरकार ने बताया कि देवास के प्रमुख स्टेशनरी विक्रेता संघवी स्टोर, विद्याश्री स्टेशनरी, जाधव ओल्ड बुक एंड स्टेशनरी, अग्रवाल स्टोर, मां शारदा स्टेशनरी, अपना ड्रेसेस, हिना कलेक्शन आदि प्रमुख स्टेशनरी विक्रेताओं एवं स्कूल यूनिफॉर्म विक्रेताओं के स्टाँल लगाए गए। 12 स्टेशनरी विक्रेता एवं चार यूनिफॉर्म विक्रेताओं की उपस्थित पूरे समय मेले में रही। मेले के समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारती भी उपस्थित रहे।
इस दौरान स्कूल की नन्ही बालिकाओं ने मतदाता जागरूकता गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। जिले के सभी मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश पत्रकार चेतन राठौड़ एवं उनकी टीम द्वारा दिया गया। तीन दिवसीय मेले में जिला शिक्षा केंद्र देवास एपीसी विकास महाजन, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सुधीर सोमानी, बीआरसी किशोर वर्मा, जनशिक्षक सहज सरकार, दिनेश परमार, करण चौधरी, करतारसिंह नरवरिया, सुरेंद्रसिंह राठौड़, राजकुमार पटेल, लोकेश डिंडोते, राकेश कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।
Leave a Reply