– कई चलित भटि्टयां मिली, 110 लीटर हाथ भट्टी की शराब भी जब्त की
देवास। जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर ऋषव गुप्ता एवं सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी विभाग के दल ने वृत्त टोंकखुर्द में अलसुबह ग्राम इलियास खेड़ी, ग्राम चौबारा एवं ग्राम देव मुंडला में कार्रवाई की। इसमें कई चलित भट्टियां पाई गई, जिनको नष्ट किया गया। हाथ भट्टी मदिरा एवं महुआ लहान बरामद हुआ। लहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। कार्यवाही में कुल 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 2500 किलोग्राम महुआ लहान बरामद हुआ।
कार्रवाई में कुल 6 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जब्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 2 लाख 68 हजार रुपए है।
कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक डीपी सिंह, राजकुमारी मंडलोई, विजय कुचेरिया, निधि शर्मा, दिनेश भार्गव, उमेश स्वर्णकार, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया, आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, राजेश जोशी, गोविंद बड़ावदिया, दीपक टटवाडे, नितिन सोनी, विकास गौतम, अरविंद जिनवाल, भगतसिंह परते, आशीष गुप्ता, निकिता परमार शामिल थे। देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Leave a Reply