,

नगर निगम देवास में हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन!

Posted by

Share


एनडीआरएफ की टीम ने कई लोगों को निकाला सुरक्षित
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने भी दिखाई सक्रियता, तत्काल आग पर पाया काबू
मॉकड्रील- भूकंप के बाद परिस्थिति से कैसे निपटे
देवास। नगर निगम देवास में शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम ने सफल रेस्क्यू ऑपरेशन किया। इस दौरान कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत उपचार भी दिया। शॉट-सर्किट से आग की घटना भी हो गई, तब फायर ब्रिगेडकर्मियों ने सक्रियता दिखाई और आग पर तत्काल काबू पाया। जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।
दरअसल एनडीआरएफ की टीम ने भूकंप के बाद होने वाली स्थिति से निपटने के लिए यह रेस्क्यू ऑपरेशन देवास में नगर निगम की बिल्डिंग में किया। इस दौरान बताया गया कि भूकंप के बाद जब बिल्डिंग की सीढ़ियां टूट जाती है तो ऊपरी मंजिल में फंसे लोगों को किस प्रकार से सुरक्षित निकाला जाता है। मलबे में दबे व्यक्ति को बचाने के लिए किन तकनीकों को सहारा लिया जाता है। किन मशीनों का उपयोग कर मलबे में दबे व्यक्ति को बाहर निकाला जाता है। ऐसे व्यक्ति को बाहर निकालने के दौरान किस प्रकार की सावधानी बरतना होती है। टीम के सदस्यों ने चुनौतीपूर्ण तरीके से नगर निगम भवन की छत पर से लोगों को रस्सी के सहारे नीचे उतारा। टीम सदस्यों के जोखिम वाले इस ऑपरेशन को देखकर नगर निगम परिसर में मौजूद लोगों ने भारतमाता की जय के नारे लगाए और तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। टीम की मॉकड्रील को देखने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक भी नगर निगम परिसर में एकत्रित थे। सफल रेस्क्यू ऑपरेशन होने पर मौजूद लोगों ने टीम के सदस्यों का उत्साह बढ़ाते हुए तालियां बजाई। इस अवसर पर एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर रामभुवनसिंह यादव, डिस्ट्रीक कमांडर डॉ. मधु राजेश तिवारी, डिप्टी कलेक्टर शिवानी तरेटिया, निगम अधीक्षण यंत्री अरुण मेहता, निगम उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला, उपायुक्त तनुजा मालवीय, प्रभारी कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, सहायक यंत्री जितेंद्र सिसौदिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *