देवास। देवास जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर ऋषव गुप्ता निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी विभाग ने वृत्त सोनकच्छ में कार से अवैध मदिरा का भंडारण, विक्रय और परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई कर दो प्रकरण दर्ज किए। जब्त मदिरा एवं वाहन का मूल्य लगभग 10 लाख 19 हजार 160 रुपए है।
आबकारी विभाग के दल ने देवास के होटल/ढाबों पर दबिश कार्रवाई भी की। कार्रवाई में कुल 2 प्रकरण धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, जिसमें 40 पाव देशी मदिरा प्लेन की जब्त की गई। जब्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 2 हजार 800 रुपए है। जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Leave a Reply