,

ऐन वक्त पर बदल दिया विक्रम विवि की परीक्षा का टाइम टेबल

Posted by


परीक्षार्थियों को नहीं दी सूचना, परीक्षा केंद्र पहुंचे तब मिली जानकारी, छात्राएं हुई परेशान

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में टाइम टेबल में परिवर्तन होने के कारण छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज में परीक्षा देने पहुंची छात्राओं को बताया गया कि परीक्षा की डेट आगे बढ़ा दी गई है। वही परीक्षा की लेट फीस में भी वृद्धि की गई है।
विक्रम विश्वविद्यालय के टाइम टेबल के हिसाब से 21 जुलाई को सुबह सात बजे एमए की परीक्षा होनी थी। छात्राएं जीडीसी कॉलेज में पहुंच गई। यहां प्राचार्य और शिक्षकों ने आज परीक्षा नहीं होने की जानकारी दी। अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की तिथि बदलकर नया टाइम टेबल जारी किया है। परीक्षा देने आई छात्रा ने बताया कि आज परीक्षा होना थी, उसी के चलते हम सुबह सात बजे कॉलेज पहुंचे, लेकिन प्रबंधन ने परीक्षा नहीं होने का हवाला दिया है। इसकी सूचना हमें ग्रुप में भी नहीं दी गई, जबकि विक्रम विश्वविद्यालय ने परीक्षा फीस भरने में एक दिन लेट होने पर लेट फीस के नाम पर विद्यार्थियों से दो हजार रुपए लिए हैं। इस मामले में न्यूज वन क्लिक से चर्चा में कुलपति डॉ. अखिलेश पांडे ने कहा कि मैं एक मीटिंग को लेकर भोपाल में हूं, अभी इस मामले को दिखाता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *