– रातभर कार्य किया बिजली कर्मचारियों ने, सुबह 6 बजे सभी फीडर से सप्लाय सामान्य
इंदौर। मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ बजे बिजली कंपनी के इंदौर शहर वृत्त क्षेत्र के संगम नगर 33/11केवी ग्रिड पर आग लगने की घटना हुई। फायर ब्रिगेड की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
रातभर बिजली इंजीनियर व कर्मचारी सुधार कार्य पर जुटे रहे। अल सुबह 4.30 तक संगम नगर ग्रिड के प्रभावित 9 फीडर में से करीब 4 पर वैकल्पिक इंतजाम के माध्यम से बिजली सप्लाय प्रारंभ कर दी। शेष पांच फीडर की केबल व अन्य जिले उपकरण बदलकर सुबह 6.30 पर सप्लाय प्रारंभ कर दी। बिजली कंपनी द्वारा आग लगने की घटना की जांच कराई जाएगी साथ ही नुकसान का आंकलन भी किया जाएगा। बिजली कंपनी ने आग लगने की घटना के बाद उपभोक्ताओं को हुई असुविधा पर खेद जताया है, वहीं प्रबंध निदेशक ने सुधार कार्य के लिए रातभर जुटे कार्मिकों की तारीफ भी की है।
Leave a Reply