– हर बार उत्कृष्ट रिजल्ट होने से विद्यार्थियों में दिखाई दिया प्रवेश के लिए उत्साह
देवास। उत्कृष्ट विद्यालयों के साथ ही मॉडल स्कूलों में प्रवेश के लिए मंगलवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई।
उत्कृष्ट विद्यालय के रिजल्ट हर साल श्रेष्ठ होने से प्रवेश के लिए यहां कतार लगी रहती है। प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने अपनी किस्मत को आजमाया।
उत्कृष्ट विद्यालय चयन परीक्षा जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। जिले में दर्ज 2356 विद्यार्थियों में से 1949 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 407 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। प्रवेश परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह नजर आया।
देवास के राधाबाई कन्या उमावि में दर्ज 500 में से 439 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 66 अनुपस्थित रहे।
उत्कृष्ट विद्यालय देवास में 600 में से 526 ने परीक्षा दी, 74 अनुपस्थित रहे।
चिमनाबाई कन्या उमावि में दर्ज 544 में 445 ने परीक्षा दी, 99 अनुपस्थित रहे।
नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 में दर्ज 500 में से 376 ने परीक्षा दी व 124 अनुपस्थित रहे।
इसी प्रकार उत्कृष्ट विद्यालय बागली में दर्ज 117 में से 97 ने परीक्षा दी व 20 अनुपस्थित रहे।
उत्कृष्ट विद्यालय कन्नौद में 56 में से 35 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी व 21 अनुपस्थित रहे।
उत्कृष्ट विद्यालय खातेगांव में 1 विद्यार्थी ने परीक्षा दी व 1 अनुपस्थित रहा।
उत्कृष्ट विद्यालय सोनकच्छ में दर्ज 9 में से 8 ने परीक्षा दी व 1 अनुपस्थित रहा।
उत्कृष्ट विद्यालय टोंकखुर्द में दर्ज 28 में 22 ने परीक्षा दी व 6 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
Leave a Reply