- एक अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस लिया गया
देवास। लोकसभा निर्वाचन- 2024 के लिए 21- देवास संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन के लिए आज नाम वापसी की अंतिम तिथि थी। एक अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस लेने के उपरांत शेष रहे आठ अभ्यर्थी निर्वाचन लड़ेंगे। इन सभी अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया गया है।
कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी 21-संसदीय क्षेत्र देवास (अजा) से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम वापसी की अंतिम तिथि पर अभ्यर्थी बनेसिंह अस्ताया द्वारा नाम वापिस लिया गया। इस तरह अब चुनाव मैदान में महेंद्र सिंह सोलंकी भारतीय जनता पार्टी चुनाव चिन्ह “कमल”, राजेंद्र सिंह राधाकिशन मालवीय इंडियन नेशनल कांग्रेस चुनाव चिन्ह “हाथ”, राजेंद्र सिंह चोखुटिया बहुजन समाज पार्टी चुनाव चिन्ह “हाथी”, रामप्रसाद आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) चुनाव चिन्ह “केतली”, एडवोकेट विदयराज मालवीय सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया चुनाव चिन्ह “ऑटो-रिक्शा”, हेमराज पूनमचंद्र बामनिया पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी चुनाव चिन्ह “सिरिंज”, इंजी. दीपक रमेशचंद्र विचित्र निर्दलीय चुनाव चिन्ह “बिजली का खंभा” एवं नितिन वर्मा निर्दलीय चुनाव चिन्ह “करनी” है। 13 मई को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
Leave a Reply