देवास। जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में लगातार कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी विभाग के दल द्वारा मुखबिर की सूचना पर वृत्त बागली(अ) के ग्राम दगड़ी में अनिल पिता ज्ञानसिंह के रिहायशी मकान एवं किराना दुकान की तलाशी लेने पर प्लास्टिक की दो केनो में जमीन में गड़े हुए 80 पाव देशी प्लेन मदिरा, दो गत्ते की पेटियों में देशी प्लेन मदिरा, प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव भरे हुए। कुल 180 पाव देशी प्लेन मदिरा मात्रा 32.4 बल्क लीटर एवं दो गत्ते की पेटियों में भरी हुई 48 केन बीयर ले माउंट मात्रा 24 बल्क लीटर कुल मात्रा 56.4 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गई।
प्रकरण में जब्त शुदा मदिरा की मात्रा 50 बल्क लीटर से अधिक होने के पर आरोपी के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य 18 हजार 360 रुपए है। आबकारी विभाग द्वारा जिले में इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Leave a Reply