– आसपास बेरिकेडिंग कर राहगीरों को दूर किया, लाइन दुरुस्त करवाकर बनाई व्यवस्था
इंदौर। आज को सुबह 11 बजे अवंतिका गैस लिमिटेड रंगवासा चौराहे कॉलेज के सामने रोड खुदाई में गैस लीकेज होने से गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया था। इसकी सूचना मिलते ही राऊ थाना पुलिस पहुंची और बेरिकेडिंग कर राहगीरों को प्रभावित स्थल से दूर किया। पुलिस ने कुछ ही देर में गैस लीकेज को दुरूस्त करवा भी दिया।
सुबह राऊ थाने पर सूचना मिली थी कि रंगवासा चौराहे पर गैस लीकेज हो रही है। सूचना पर तत्काल राऊ थाना इंदौर से निरीक्षक थाना प्रभारी राजपालसिंह राठौड़, उप निरीक्षक किशोरकुमार आरबे, सहायक उप निरीक्षक मनोहर सोलंकी, प्रधान आरक्षक रवींद्र, आरक्षक बीरबल, आरक्षक सुरेश लश्करी तत्काल मौके पर पहुंचे।
बिना विलंब किए आसपास के निवासियों और राहगीरों को प्रभावित स्थल से दूर हटाया। प्रभावित स्थल को बैरिकेड लगाकर सुरक्षित किया। अवंतिका गैस लिमिटेड को तत्काल सूचना दी। उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर गैस लीकेज को बंद कर ठीक किया। पुलिस ने तत्परता से लोगों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित की।
ज्ञात रहे, कि रंगवासा रोड के काम के दौरान रोड खुदाई में अचानक पाइप लाइन लीकेज हो गई थी, जिससे काफी मात्रा में गैस लीकेज होने लगी थी। उपरोक्त पुलिस बल ने तत्काल मौके पर पहुंचकर अवंतिका गैस लिमिटेड के कर्मचारियों को सूचित कर गैस सप्लाय बंद कर पाइपलाइन को दुरुस्त कराया।
Leave a Reply