लोकायुक्त उज्जैन ने डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा

Posted by

Share

देवास। आवेदक घनश्याम चौधरी ग्राम पटाडा जिला देवास के ने 24 अप्रैल को अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की थी, कि हल्का 88 के पटवारी मनोहर बिलावले द्वारा आवेदक की 14 बीघा जमीन का सीमांकन करने के लिए प्रति सीमांकन के 70 हजार के हिसाब से 210000 रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है।

उक्त शिकायत की तसदीक डीएसपी सुनील तालान के द्वारा करवाई गई। पटवारी उक्त सीमांकन के लिए 190000 रुपए लेने पर सहमत हुआ। इसमें से पहली किस्त में डेढ़ लाख रुपए आज लेना तय हुआ। शिकायत सत्य पाए जाने पर आज लोकायुक्त उज्जैन के आठ सदस्य दल के साथ ट्रैप प्लान तैयार किया गया। आवेदक के द्वारा आरोपी पटवारी से बात की तो उसने मांगलिया तिराहे इंदौर पर पैसे लेकर बुलाया, जहां आवेदक घनश्याम चौधरी ने नगद 50000 तथा 100000 का चेक जैसे ही पटवारी को दिया पटवारी मनोहर बिलावली को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया। उक्त कार्रवाई में डीएसपी सुनील तालान, निरीक्षक दीपक सेजवार, आरक्षक संजय पटेल, आरक्षक संदीप कदम, आरक्षक नीरज राठौर, रमेश डाबर एवं शिक्षा विभाग के दो पंच साक्षी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *