- वोटर टर्न-आउट एप एवं सीईओ एमपी की वेबसाइट से ले सकेंगे मतदान प्रतिशत की जानकारी
भोपाल। लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में प्रदेश के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान होगा। लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र. 6 टीकमगढ़ (अजा), क्र. 7 दमोह, क्र. 8 खजुराहो, क्र. 9 सतना, क्र, 10 रीवा एवं क्र. 17 होशंगाबाद में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
मतदान संपन्न कराने के लिए सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों तक पहुंच गए हैं। मतदान केंद्र पहुंचने पर मतदान कर्मियों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया। मतदाताओं की सुविधा के लिए दूसरे चरण के उपरोक्त छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मतदान दिवस (26 अप्रैल) को सार्वजनिक तथा सामान्य अवकाश रहेगा। राज्य शासन ने संबंधित क्षेत्रों में मतदान के दिन निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश घोषित किया है।
मतदान के दिन भारत निर्वाचन आयोग के वोटर टर्न आउट एप और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश की वेबसाइट https://ceomadhyapradesh.nic.in पर मतदान प्रतिशत की अद्यतन जानकारी उपलब्ध रहेगी। इसके माध्यम से नागरिक हर दो घंटे में दर्ज हुए मतदान प्रतिशत के बारे में जानकारी ले सकेंगे। वोटर-टर्न आउट एप नागरिकों को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना होगा।
Leave a Reply