लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र देवास के लिए 6 एवं खंडवा के लिए 10 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए

Posted by

Share

देवास। लोकसभा निर्वाचन-2024 के संदर्भ में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 21-देवास के लिए गुरुवार को 6 अभ्यर्थियों द्वारा रिटर्निंग अधिकारी एवं कलेक्टर ऋजु बाफना को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। इस दौरान लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक मोहन राज केपी (आईएएस) भी उपस्थित थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बनेसिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस तथा निर्दलीय रूप से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। इसी तरह राजेंद्र ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, हेमराज ने पब्लिक पोलिटिकल पार्टी, रामप्रसाद ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) तथा नितिन वर्मा ने निर्दलीय रूप से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं।

10 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए-
गुरुवार को कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी अनूपकुमार सिंह के समक्ष खंडवा संसदीय क्षेत्र के लिए अभ्यर्थी किशोर ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक नाम निर्देशन पत्र जमा किया। इसी प्रकार नरेंद्र पटेल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से दो नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं। साथ ही शिवम सेन ने निर्दलीय, रवींद्र सोनवने ने निर्दलीय, लक्ष्मीनारायण कटारे ने निर्दलीय, शेख जाकिर शेख ने निर्दलीय, मनोजकुमार अग्रवाल ने निर्दलीय एवं अभिनेष सिंह ने राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी से 1-1 नाम निर्देयशन पत्र जमा किए गए। इस तरह आज कुल 10 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *