टोंकखुर्द (नन्नू पटेल)। चैत्र पूर्णिमा के पर टोंककलां में सदगुरु कबीर संत समागम समारोह, सात्विक चौका यज्ञ व भंडारा हुआ। सतलोकवासी महंत मुकुंददास, महंत धुलजीदास, महंत रामचरणदास साहेब की पुण्य स्मृति में चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार सदगुरु कबीर धर्मदास साहेब सेवा आश्रम टोंककलां में सदगुरु कबीर धर्मदास साहेब संत समागम समारोह का आयोजन सदगुरु कबीर धर्मदास साहेब सेवा समिति के तत्वाधान में किया गया।
कार्यक्रम सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम संत शिरोमणि भिखारीदास साहेब के समाधि स्थल रणायल कला में सत्यनाम धुन के साथ निशान पूजा एवं पान प्रसाद का वितरण महंत बालकदास साहेब द्वारा किया गया। टोंककलां में रामलाल मालवीय के निवास स्थान से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में संत महंत साहेब का जगह-जगह पुष्पमाला से स्वागत किया गया। शाम 5 बजे समाधि स्थल पर निशान चढ़ाने के बाद संध्या सुमिरन, गुरु महिमा, पूनम पाठ एवं संध्या आरती की गई। इस अवसर पर आश्रम पर नशा मुक्ति कैंप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सतगुरु कबीर साहेब के बधावा भजनों के साथ कबीर गायक मानसिंह साहब प्रभुदयाल साहब कमल मालवीय के द्वारा की गई। चौका आरती की रमैनी मोहनलाल साहब टोंककला बद्रीलाल कराड़िया, अंबाराम पचलानिया, सुरेश गोदान के द्वारा सुनाई गई। गोवर्धनलाल साहब देवास, महंत हीरालाल साहब भैंसाखेड़ी उज्जैन, चरणदास साहब ग्वालियर, दरियावसिंह मालवीय देवास ने अपनी मंडलियों के साथ कबीर साहेब के भजन सुनाए।
आकाशवाणी एवं दूरदर्शन गायक रामचंद्र गंगरोलिया उज्जैन ने सपरिवार कबीर के सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के बीच-बीच में महंत रतनदास देवास, महंत प्रभुलाल दयाल बाड़ी धौलपुर, राजस्थान महंत निर्मलदास बड़वानी, महंत ज्ञानीदास चौबाराजागीर ने बारी-बारी से साहब के प्रवचन सुनाए। ढोलक पर पूरी रात्रि मांगीलाल साहब देवास ने संगत की। इस अवसर पर आश्रम संरक्षक व महंत बालकदास साहेब के द्वारा चौका आरती संपन्न हुई। सैकड़ों भक्तों ने सदगुरु कबीर साहेब की नाम दान की दीक्षा ली। 25 अप्रैल को सुबह समिति द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया है।संचालन धन्नादास कबीरपंथी देवास द्वारा किया गया।
Leave a Reply