प्रदेश की मेरिट में जिले के परीक्षार्थियों ने बनाया स्थान

Posted by

  • देवास जिले में कक्षा 10वीं में 59.99 प्रतिशत व 12वीं में 60.53 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास

– स्वाध्यायी परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 17.91 व 20.91 प्रतिशत ही रहा

देवास। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं की परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया। इस बार देवास जिले के परीक्षार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है। कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम लगभग 60 प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं में 60 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

कक्षा 10वीं में 21779 नियमित परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 59.99 प्रतिशत रहा। प्रथम श्रेणी में 7804, द्वितीय श्रेणी में 5196 व तृतीय श्रेणी में 65 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल 13065 नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

जबकि प्राइवेट परीक्षार्थियों का परिणाम सिर्फ 17.91 प्रतिशत रहा। प्राइवेट रूप से 3373 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें प्रथम श्रेणी में 78, द्वितीय श्रेणी में 388 व तृतीय श्रेणी में 137 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। प्राइवेट परीक्षार्थियों में कुल 603 ही उत्तीर्ण हुए।

कक्षा 12वीं में 7052 प्रथम श्रेणी में पास हुए-

कक्षा 12वीं में 16831 परीक्षार्थी नियमित रूप से शामिल हुए थे। इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 60.53 रहा। इनमें से 7052 प्रथम, 3111 द्वितीय व 24 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 10187 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

कक्षा 12वीं के प्राइवेट परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 20.91 प्रतिशत रहा। इनमें 4002 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिनमें 837 उत्तीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में 249, द्वितीय श्रेणी में 490 व तृतीय श्रेणी में 98 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

board exam result dewas news

कक्षा 12वीं में चार परीक्षार्थी प्रदेश की मेरिट में-

इस वर्ष मंडल द्वारा प्रसारित प्रावीण्य सूची में हायर सेकंडरी परीक्षा में देवास जिले के चार परीक्षार्थियों ने अपने विषय समूह में स्थान बनाया।

हायर सेकंडरी में श्री विद्यासागर कन्या उमावि खातेगांव की भव्या पिता संजय राठी ने वाणिज्य संकाय में 475 अंक लाकर प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त किया।

किंडर उमावि देवास की तनीम बुधरा मंसूरी पिता सादिक मंसूरी ने 481 अंक लाकर जीव विज्ञान समूह में प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया।

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय देवास की अक्सा पिता अब्दुल हामीद खान ने जीव विज्ञान समूह में 480 अंक लाकर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया।

जीएलटी हायर सेकंडरी स्कूल देवास की शानू पिता राजकुमार शर्मा ने जीव विज्ञान समूह में 478 अंक लाकर प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 10वीं में दो छात्राएं मेरिट में-

इसी प्रकार कक्षा 10वीं में उत्कृष्ट विद्यालय देवास की जोंबिया पिता सादिक शेख ने 485 अंक लाकर प्रदेश की प्राविण्य सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया।

दिव्यांग सीडब्लयूएसएन की प्राविण्य सूची में सतवास के पराग मेमोरियल कॉन्वेट स्कूल की सानिया अशोक राठौर ने 449 अंक लाकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *