देवास। स्थानीय श्री नारायण विद्या मंदिर शासकीय उच्चतर माध्यमिक क्रमांक 1 देवास के जूनियर रेड क्रॉस के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चुनाव का पर्व देश का गर्व के अंतर्गत चेतना रैली का आयोजन कर मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान का महत्व बताते हुए उन्हें मतदान के लिए जागरूक किया गया।
जूनियर रेड क्रॉस कार्यक्रम अधिकारी मिर्जा मुशाहिद बैग ने बताया, कि कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की श्रृंखला में संस्था प्राचार्य पम्मी नाथ के नेतृत्व में सतत मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी श्रृंखला में 23 अप्रैल को विद्यालय के वार्ड में छात्रों द्वारा रैली निकाली गई एवं क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कपड़े व्यापारी, किराना व्यापारी, सब्जी विक्रेताओं एवं वहां पर उपस्थित नागरिकों को मतदान का महत्व समझाते हुए उन्हें मतदान के लिए जागरूक किया गया।
इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक कैलाशचंद्र शुक्ला, शिक्षक अनुज जायसवाल, राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी केके मिश्रा, एनसीसी ऑफिसर राधेश्याम सोलंकी, जन शिक्षक सहज सरकार, राजेश निगम, लोकेश सांवलिया आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
रैली में छात्र युवराजसिंह ठाकुर, लोकेश लोधी, जय जनोलिया, शुभम मालवीय, कुलदीप सोलंकी, नीरज वाघेला, विशाल परमार सहित रेडक्रॉस छात्र दल के छात्र उपस्थित रहे।
Leave a Reply